Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पटना में अब तक की सबसे बड़ी लूट, 4 करोड़ का सोना ले भागे बदमाश

पटना : कानून व्यवस्था सुधारने के तमाम प्रयासों का अपराधी आये दिन चुनौती दे रहे हैं। हाल में सीएम की क्लास के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद कमर कसी। लेकिन अपराधी भी बिहार पुलिस के साथ ‘डाल—डाल और पात—पात’ वाला खेल खेलने से नहीं चूक रहे। आज बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना में बड़ी लूट को अंजाम दिया। माना जा रहा है कि यह अब तक की राजधानी में सबसे बड़ी लूट है जिसमें अपराधियों ने राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान से 4 करोड़ का सोना और आभूषण लूट लिया।
वारदात को अपराधियों ने राजधानी के राजीव नगर में अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार आज दिनदहाड़े करीब दर्जनभर नकाबपोश अपराधी राजीवनगर के पंचवटी ज्वेलर्स में घुस गए। उस समय दुकान में ज्यादा भीड़ नहीं थी। अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान के कर्मियों को काबू कर लिया और करीब 4 करोड़ का सोना और अन्य कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। इतनी बड़ी वारदात की सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया। सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डाग स्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल वहां भारी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।