पटना : बिहार की राजधानी पटना में अब लोगों को जल्द ही किराये पर साइकिल की सुविधा मिलेगी। एक घंटे के लिए 1-2 रुपए में आप साइकिल किराए पर ले सकेंगे। राजधानी में 14 जगहों से लोग किराये पर साइकिल लेकर सफर कर सकते हैं। एक महीने के अंदर इस सुविधा की शुरुआत होने वाली है। एसजीएल लाइन इनोवेशन लिमिटेड ने पटना नगर निगम को अरसे पहले किराये पर साइकिल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था, जिसे निगम ने मंजूरी दे दी है। महीने भर के अंदर इसकी शुरुआत हो जाएगी।
राजधानी में 14 जगहों पर बनेंगे हाईटेक स्टैंड
निगम के मुताबिक पटना में 14 जगहों पर हाईटेक साइकिल स्टैंड बनाए जाएंगे, जहां से आम आदमी साइकिल किराये पर लेकर पटना की दूसरी जगहों पर जा सकेंगे। किराया भी मामूली होगा। ये सुविधा शुरू होने के बाद पटना भी देश की राजधानी दिल्ली के बराबर खड़ा हो जाएगा। दिल्ली में भी किराये पर साइकिल चलाने की सुविधा है। निगम की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता के मुताबिक, जल्द ही ये सुविधा शुरू हो जाएगी। किराये पर साइकिल उपलब्ध कराने वाली कंपनी एसजीएल लाइन इनोवेशन को नगर निगम सिर्फ जमीन उपलब्ध कराएगा। बाकी की सारी जिम्मेदारी इसी कंपनी पर होगी। दो तरह की साइकिल लोगों को किराये पर मिलेगी। एक साधारण साइकिल होंगी और दूसरी बैट्री से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल।
किराये की साइकिल का फायदा ऐसे उठाएं
एसजीएल लाइन इनोवेशन ने ‘यो रोड, योर राइड ऑन डिमांड’ के नाम से एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है। इस एप से जुड़़कर इसकी मेंबरशिप लेनी होगी। मेंबरशिप दो तरह की होगी। पहली रेफरल और दूसरी डायरेक्ट मेंबरशिप। साइकिल पर एक स्मार्ट लॉक लगे कोड को स्कैन करना होगा जिससे लॉक खुल जाएगा। साइकिल की सुविधा लेने वाले लोगों को ड़िपॉजिट मनी कंपनी के नाम पर जमा कराना होगा।
कहां-कहां बनाए जाएंगे स्टैंड
इसके तहत पटना में कुल 14 स्टैंड पहले फेज में बनाए जाएंगे। हर स्टैंड में 10 साइकिलें होंगी। राजधानी में गांधी मैदान में चार जगहों पर-ज्ञान भवन और होटल मौर्य के सामने, एसके मेमोरियल और आरबीआई के सामने स्टैंड होगा। पुनाईचक में ऊर्जा नगर, एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क, इको पार्क, पटना जू (गेट नंबर-02), बिहार संग्रहालय और बेली रोड पर दो जगह स्टैंड बनाए जाएंगे। एसजीएल लाइन इनोवेशन लिमिटेड के डायरेक्टर कृष्णा जी के मुताबिक, पटना यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलाजी से भी इसको लेकर बात चल रही है।
अभिषेक पाठक