पटना में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे पांचवीं तक के स्कूल

0

पटना : पर्वतीय इलाकों में लगातार बर्फबारी के कारण बिहार एक बार फिर ठिठुरने लगा है। बर्फीली हवाओं के चलते पटना सहित राज्य के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। राजधानी में सुबह से घने कोहरे की चादर ने समूचे जनजीवन को परेशान रखा। सुबह में तापमान में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। इसी कारण पटना के डीएम कुमार रवि ने ठंड की वजह से पांचवी तक के बच्चों का स्कूल बंद करने का आदेश आगे बढ़ा दिया है।

जिलाधिकारी पटना के आदेश के मुताबिक अब 16 जनवरी तक पांचवी तक के बच्चों का स्कूल बंद रहेगा। हालांकि छठी क्लास और उसके ऊपर के बच्चों का स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक के बीच खुला रहेगा। पटना में 5वीं क्लास तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here