पटना में कोरोना संदिग्धों पर रखी जा रही पैनी नजर, बुखार और खांसी वाले मरीजों की हो रही पड़ताल
पटना : वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 31,332 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1007 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7695 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।
इस बीच बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके बाद पटना प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रही है की कैसे भी करके कोरोना के चेन तोड़ दिया जाए। इसको लेकर पटना के कोरोना संक्रमित इलाके में कौन खांस रहा है और किसे बुखार आ रहा है इसकी पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।
पटना के कोरोना संक्रमित इलाके में मात्र 2 घंटो के लिए खुल रही दुकानें
पटना के कोरोना संक्रमित इलाके डाकबंगला चौराहा, पटेलनगर, खाजपुरा, पाटलिपुत्रा, मछली गली, राजा बाजार, फुलवारी, जगदेव पथ, एयरपोर्ट और नौबतपुर इलाके में कोरोना संदिग्धों की पड़ताल जारी है। इन क्षेत्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां मात्र 2 घंटे के लिए दुकानें खुल रही हैं। इस दौरान यहां खांसी या बुखार वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।
खाजपुरा में बनाए गए तीन जोन
पटना के खाजपुरा में तीन जोन बनाए गए हैं। हर जोन में एक एक मजिस्ट्रेट को 12 घंटे की ड्यूटी पर लगाया गया है। इस इलाके में हर एक घर की निगरानी की जा रही है।इसके साथ ही साथ इस एरिया में मजिस्ट्रेट सहित दारोगा से लेकर जवान तक लगाये गये हैं।साथ ही एक सीनियर मजिस्ट्रेट के साथ कई सब मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जा रहे हैं।