Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट वैशाली

पटना में दारोगा तो वैशाली में 3 सैप जवान गिरफ्तार

पटना/वैशाली : बिहार पुलिस में बड़ी सफाई की कवायद को अंजाम दिया गया। जहां राजधानी पटना के एक थानेदार को पैसा वसूली के आरोप में नाप दिया गया, वहीं वैशाली में तीन सैप जवानों को जब्त शराब का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

पटना में दारोगा ने की अवैध वसूली

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना के एक दारोगा को सस्पेंड किया गया है। उक्त दारोगा का नाम सूर्यकांत सूर्यकांत बताया जाता है। उसपर आरोप है कि उसने थानाध्यक्ष के चार्ज में रहने के दौरान एक केस के सिलसिले में एक पक्ष से पैसा वसूली की थी। दारोगा से परेशान पीड़ित ने इसकी शिकायत सिटी एसपी सेंट्रल से की थी। जांच में पुष्टि होने पर सिटी एसपी विनय तिवारी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

वैशाली में 3 सैप जवान गिरफ्तार

वहीं वैशाली से खबर मिली है कि वहां सैप के तीन जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि जिले के सराय थाना की पुलिस ने पिछले दिनों शराब जब्त किया था। आरोप है की सैप के जवानों ने बरामद शराब की चोरी कर ली और उसे बेच दिया। सदर डीएसपी राघव दयाल ने मामले की जांच की और इसे सही पाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।