पटना में बारिश का 10 साल का रेकॉर्ड टूटा, इन इलाकों में भूलकर भी न जाएं
पटना : राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न हिस्सों में तीन से भारी बारिश जारी है। राजधानी में शनिवार को बारिश का पिछले 10 साल का रेकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार, पटना में 177 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 3 सितंबर 2013 को चौबीस घंटे के दौरान 158 मिमी बारिश हुई थी। वैसे पटना में अब तक चौबीस घंटे में बारिश का ऑल टाइम रेकॉर्ड 273.5 मिमी है, जो 20 सितंबर 1967 को दर्ज हुआ था।
रेकॉर्डतोड़ बारिश के कारण पटना का अधिकतर इलाका जलजमाव की चपेट में आ गया है। बोरिंग रोड से सटे एसके पुरी में एक फीट तक पानी सड़कों पर बह रहा है। वहीं, कंकड़बाग में दो से तीन फीट तथा राजेंद्र नगर में चार से पांच फीट तक पानी बह रहा है। एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी है। लेकिन, राहत कार्य पर्याप्त नहीं है। पूर्वी पटना के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। बिजली नहीं रहने से बाजार समिति जैसे इलाकों में तीन दिन से पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। इन इलाकों में जाना खतरे से खाली नहीं है। स्टेडियम, मुसल्लहपुरहाट, बाजार समिति, राजेंद्र नगर रोड नंबर 6, 12, हनुमान नगर, मलाही पकड़ी आदि इलाके में कार की खिड़की तक पानी है। पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।
बाढ़ के खतरे को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना के बीच प्रशासन ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। साथ ही स्कूल—कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया है।