Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

पटना ‘महाजुटान’ 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी, जनता तय करे… PM मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश से पटना-रांची नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद हाल में बिहार की राजधानी पटना में हुए विपक्ष के महाजुटान पर जबर्दस्त हमला बोला। भोपाल में मेंरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने घोटालों और परिवारवाद को लेकर लालू-कांग्रेस की बखिया उधेड़ कर रख दी।

विपक्ष के पटना ‘महाजुटान’ पर मोदी अटैक

इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के चारा घाटाले, रेलवे में हुए घोटाले समेत देश में कांग्रेस और लालू परिवार के शासन के दौरान हुए तमाम घोटालों की लिस्ट गिनाईं। उन्होंने कहा कि यह जो पटना में विपक्ष का कथित महाजुटान हुआ है इसमें शामिल तमाम नेता परिवारवाद और घोटालों में लिप्त हैं। ऐसे में देश की जनता से मेंरा साफ कहना है कि यदि आपको किसी एक परिवार और उनके बेटे.बेटियों का विकास करना है, तो उन्हें जरूर वोट दीजिए।

घोटाला और परिवारवाद एकमात्र एजेंडा

प्रधानमंत्री ने अपने फायरब्रांड भाषण में कहा कि ये सभी दल एक ही चीज की गारंटी हैं-भ्रष्टाचार और घोटाले की। ये सभी पार्टियां पहले से भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं। आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो सभी एक साथ आने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी एक गारंटी देता हूं कि हर घोटालेबाज के खिलाफ कार्रवाई अवश्य करूंगा।

लालू फैमिली के भ्रष्टाचार पर तीखा हमला

पटना में हाल ही में हुई विपक्षी महाजुटान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले इन दलों का एक फोटो कार्यक्रम हुआ था। इस बैठक में शामिल दलों के इतिहास को देखेंगे तो पता चलेगा कि सबको मिला कर 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है। प्रधानमंत्री मोदी ने घोटालों की पूरी लिस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में घोटाले ही घोटाले हुए। कांग्रेस में अकेले ही लाखों.करोड़ों के घोटाले हैं। जबकि लालू परिवार भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं। कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, मनरेगा घोटाला, रेलवे टेंडर घोटाला, नियुक्ति घोटाला, हेलीकॉप्टर और सबमरीन घोटाला, चारा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला आदि सब इन्हीं की करतूत है।