पटना की हवा में घूलने लगा जहर, एयर इंडेक्स 400 के पार

0

पटना : पटना की हवा में जहर घुलते जा रा है। अलार्मंग पाॅजीषन पर पहुंचे पटना का पाल्यूषन की एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से उपर चला गया है। इसके साथ ही मुजपफरपुर तथा बोध गया की एयर क्वालिटी भी मानवीय क्षमता से उप्र चली गयी है।

यहां बता दें कि दो वर्षाें पूर्व पटना का एयर पाॅल्ूशन दिल्ली से भी अधिक हो गया था। इसको लेकर एहतियात कोई कदम नहीं उठाया गया था। नतीजा, पटना का एयर पाॅल्ूायशन आश्चर्यजनक रूप से बढ़ता जा रहा है।

swatva

अभी लोक आस्था का महान पर्व छठ गुजरा ही था कि वायू प्रदूषण की माप की गयी। मापी के दौरान आश्र्चयजनक परिणाम यह आया कि एयर इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया।

इसको लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने चिंता व्यक्त की है और अधिकारियों की एक बैठक बुलायी है। बैठक में यह तय होगा कि पटना के बढ़ते प्रदूषण पर कैसे काबू पाया जाए।

दरसल, पटना के धूल प्रबंधन के लिए आज तक कुछ नहीं किया गया। यहां की वायू में शीशा की मात्रा अधिक होने की बात वैज्ञाानिक करते हैं जो मानव जीवन के लिए अत्यन्त खतरनाक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here