पटना के युवाओं में भारी आक्रोश, भाजपा-लोजपा ने कारगिल चौक पर फूंका जिनपिंग का पुतला
पटना : लद्दाख की गैवलान घाटी में चीन द्वारा भारतीय सेना पर हमले के विरोध में आज बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में भाजपा और लोजपा कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। भारी आक्रोश के बीच चीन की नापाक हरकत के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर चीनी राष्ट्रपति जिन पिंग का पुतला फूंका और चीन का झंडा भी जलाया।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पीएम मोदी से इसके लिए पाकिस्तान की तर्ज पर चीन को भी सबक सिखाने की मांग की। जवानों के शहीद होने से आहत युवा नेताओं ने चीन से सभी व्यापारिक रिश्तों को तोड़ने और चाइनिज वस्तुओं के बहिष्कार करने की भी अपील सभी भारतीयों से की।
इसके बाद बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में चाइनिज बाजार के सामने प्रदर्शन किया और दुकानदारों तथा ग्राहकों से चीन सामानों को नही खरीदने की गुजारिश की। इन लोगों ने चीन से सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर उसकी आर्थिक कमर तोड़ने की भी बात की। लद्दाख की गैवलान घाटी में हुई भिड़ंत में अभी तक भारत के 20 जवान शहीद हो चुके है। इन शहीद जवानों में कई बिहार रेजिमेंट के भी हैं। बिहार के समस्तीपुर और सहरसा समेत भोजपुर और अन्य जिलों के रहने वाले जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं।