पटना के पाटलीपुत्र में अटल जी की प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण

0

पटना : भारत रत्न व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के पाटलीपुत्र में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर नवनिर्मित पाटलिपुत्र कॉलोनी पार्क में सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री नंद किशोर यादव, अशोक चौधरी, प्रेम कुमार आदि भी मौजूद थे।

प्रतिमा अनावरण समारोह में स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया भी उपस्थित थे अटल बिहारी बाजपेई की आदमकद प्रतिमा के उद्घाटन के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि दे विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि अटल जी की राजनीतिक विरासत आज भी हमें प्रेरणा दे रही है. उन्होंने राजनीति में जिस संस्कृति को सुदृढ़ किया वह हमें सकारात्मक राजनीति के लिए प्रेरित करती है सामाजिक कार्यकर्ता अजीत शुक्ला ने कहा कि इस प्रमुख पार्क में अटल जी की प्रतिमा की स्थापना से समाज व राष्ट्र के प्रति उनके योगदान खोलो हमेशा याद करेंगे ।

swatva

श्वेता ने जीता मिस पटना का खिताब

श्री वाजपेयी की प्रतिमा पाटलिपुत्र गोलंबर और अल्पना मार्केट के बीच स्थित नवनिर्मित पार्क में लगाई गई है।
अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम ने पटना सिटी के हरमंदिर साहिब पहुंचकर प्रकाशपर्व की तैयारियों का जायजा लिया। वहां उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों की बाबत जरूरी निर्देश दिये। विदित हो कि सीएम अपने मित्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा का कंकड़बाग में 28 दिसंबर को अनावरण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here