पटना : राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सूबे में कई थानाध्यक्षों के तबादले के बाद अब प्रदेश में कुल 13 डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है। इसके अनुसार मुज़फ्फरपुर जिला के नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन को नालंदा जिला के राजगीर पुलिस अकादमी में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। वहीं विशेष बल में कार्यरत डीएसपी रामनरेश पासवान को मुज़फ़्फ़रपुर का नया नगर डीएसपी नियुक्त किया गया है। महेंद्र कुमार बसंत्री को नवादा का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि राघव दयाल को हाजीपुर सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शंकर कुमार झा को अपराध अनुसंधान विभाग का डीएसपी, राजेश कुमार शर्मा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- सरैया, मुंद्रिका प्रसाद को विशेष शाखा में पुलिस उपाधीक्षक, नरुल हक को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी–महुआ, मुस्तफिक अहमद को डीएसपी मुख्यालय पूर्णिया, इम्तियाज़ अहमद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा, अमृतेंदू शेखर ठाकुर को आर्थिक अपराध इकाई पटना का अपर पुलिस अधीक्षक, काशीनाथ मांझी को डीएसपी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग तथा बिरेंद्र कुमार को डीएसपी पुलिस महानिदेशक कोषांग, पटना नियुक्त किया गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity