Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पटना के इस शख्स ने बेटे को बेदखल कर हाथियों के नाम की 5 करोड़ की संपत्ति

पटना : हाल ही में केरल में एक हथिनी से हुई इंसानी बर्बरता ने पूरे भारत को झकझोर दिया थ। अब इस घटना के ठीक उलट बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर के जानीपुर इलाके में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी करोड़ों की जायदाद से अपने बेटे को बेदखल कर सारी संपत्ति अपने हाथियों के नाम कर दी। जानीपुर निवासी अख्तर इमाम ने अपने दो हाथियों को 5 करोड़ की जायदाद का मालिक बना दिया है।

जानकारी के अनुसार जानीपुर निवासी अख्तर इमाम का बेटा गलत रास्ते पर चला गया। अख्तर ने आरोप लगाया कि उनके बेटे मेराज ने पशु तस्करों से मिलकर हाथी बेचने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह पकड़ा गया। इस कारण उन्होंने अपने बेटे को जायदाद से बेदखल कर आधी संपत्ति पत्नी और अपने हिस्से की जायदाद हाथियों के नाम कर दी। उन्होंने रजिस्ट्री ऑफिस जाकर दोनों हाथियों के नाम दस्तावेज भी बनवा दिए हैं। इसके अनुसार उनके बाद उनकी सारी संपत्ति एरावत संस्था के नाम हो जाएगी, ताकि इन हाथियों का संरक्षण हो और इन्हें तस्करों से बचाया जा सके।

हाथियों को अपना सब कुछ दान करने वाले अख्तर इमाम को लोग हाथियों वाला कहकर पुकारते हैं। उनका पूरा जीवन हाथियों पर रिसर्च में बीता है। अख्तर इमाम ने बताया कि एक बार उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई थी। उसी दौरान हाथी ने मुझे बचा लिया था। तभी से हाथियों के लिए उनके मन में कृतज्ञता जाग उठी थी।