पटना : छठ महापर्व हमारी संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। छठ पर स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से पटना नगर पालिका ने मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की है। पटना के इनकम टैक्स गोलंबर, कलेक्टेरियट घाट, कदम्ब घाट और काली घाट पर क्राफ्टवाला की 20 सदस्यीय टीम इस दिशा में काम कर रही है।
छठ महापर्व की तैयारियां घाटों से ले कर शहरों की सफाई तक ही सीमित नहीं है। अब बिहार की कला और संस्कृति को चार चांद लगाने वाली मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छ घाट और स्वच्छ शहर बनाने का संदेश घर—घर पहुंचाने का काम नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है।
क्राफ्टवाला के टीम मैनेजर राकेश झा और नूतन कुमारी के नेतृत्व में पटना में मधुबनी पेंटिंग का रंग भरा जा रहा है। क्राफ्टवाला टीम ने कहा कि इस काम की आखिरी डेडलाइन 12 नवंबर है। तब तक काम को खत्म करना है।
सत्यम दुबे