पटना : बिहार की कानून—व्यवस्था को एक नई चुनौती मिली है। यह चुनौती किसी अपराध की दुनिया के ‘गब्बर’ से नहीं, बल्कि चूहों से मिली है। अभी तक बिहार के अपग्रेडेड चूहे जो दारूबंदी में जब्त शराब गटक रहे थे, बाढ़ में बांध निगल जा रहे थे, अब ‘ज्वेल थीफ’ के नए अवतार में आ गए हैं। बिहार के इन सुपर अपग्रेडेड ज्वेल थीफ चूहों का हालिया कारनामा राजधानी के बोरिंग रोड स्थित एक बड़े ज्वेलरी दुकान में सामने आया।
बोरिंग रोड स्थित ज्वेलरी शॉप में चूहों ने बहुमूल्य हीरे गायब कर दिये। दुकान से चूहों की इस करतूत की खबर तब बाहर निकल कर आई जब दुकान के स्टॉक से हीरे की ज्वेलरी व अन्य हीरे गायब मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले तो दुकान के मालिक को अपने कर्मचारियों पर शक हुआ, लेकिन सभी ने अपने आप को बेगुनाह बताया। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो चौंकने वाली ज्वेल थीफ चूहों की करतूत सामने आईं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि चूहे हीरे ढो ले गए। दुकान बंद रहने के दौरान किसी बिल से अंदर दाखिल हुए चूहे सीसीटीवी में हीरे की ज्वैलरी उड़ाते दिखे।
फुटेज में साफ दिख रहा है कि चूहे बड़े आराम से ज्वैलरी के पॉकेट को अपने मुंह में दबा कर ले जा रहे हैं। चूहे हीरे मुंह में दबाए दुकान की फॉल्स सीलिंग में जा घुसे। दुकान मालिक ने कहा कि हीरे की खोज जारी है। ज्वेल थीफ चूहों की सारी करतूत दुकान में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और लोगों के बीच दिलचस्पी का विषय बन गई है।