पटना के बाद अब मुंगेर में टीम एनआईए कर रही ak-47, इंसास की जांच
पटना : पटना में पूछताछ के बाद एनआईए की टीम ने अब मंगेर पहुंच कर बड़ी संख्या में बिहार आयी अत्याधुनिक हथियारों की पड़ताल शुरू कर दी है। एनआईए को पूर्ण जानकारी है कि बिहार में कितने इंसास, एके-56 तथा अन्य हथियार आये। पटना में एनआईए ने कुछ ही दिनों पूर्व आरा से जुड़े एक संदिग्ध को बुला कर पूछताछ की है। पूछताछ के बाद उन्हें हिदायत की गयी है कि वे एनआईए की रडार पर हैं। जब बुलाया जाए तो वे सहयोग के लिए चले आएं।
कुछ दिनों पूर्व एनआईए को जानकारी मिली थी कि मुंगेर पारम्परिक हथियार थ्री नाॅट थ्री से आगे बढ़ कर एके-47 और कार्बाईन की भी मार्केटिंग करने लगा है। इस सिलसिले में वहां दीपक मंडल नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ अरेस्ट भी हुआ था। वह कार्बाईन और उसकी गालियों के साथ पकड़ा गया था।
टीम ने बिहार के विधायक और विधान पार्षद रहे हथियारों के कुछ सौदागरों के आवास पर छोपेमारी भी की थी। उसी के आलोक में उनके कुछ खास लोगों को टीम ने कुछ दिनों पहले मुख्यालय में बुलाकर पूछताछ की थी।