पटना : कोरोना महामारी के बावजूद पटना आईआईटी ने छात्रों के कैंपस सेलेक्शन में रिकार्ड बनाते हुए अपना पिछला लैंडमार्क तोड़ जबर्दस्त कामयाबी हासिल की है। देश के अन्य शिक्षण संस्थानों की तरह कोरोना विपदा की त्रासदी झेल रहे पटना आईआईटी के छात्रों ने इस वर्ष कैंपस सेलेक्शन में अधिकतम पैकेज का नया रिकार्ड बनाया है। छात्रों को इस बार न्यूनतम 16 लाख से अधिकतम 55 लाख सालाना के पैकेज मिले हैं। इसके साथ ही इस बार आईआईटी पटना में कैंपस चयन के प्रतिशत में भी भारी उछाल दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आईआईटी पटना में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए छात्रों को 235 प्लेसमेंट ऑफर मिले। इस साल सबसे ज्यादा भर्तियां आईटी सेक्टर में हुईं हैं साथ ही इस वर्ष महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों ने भी भिन्न—भिन्न सेक्टरों में प्लेसमेंट हासिल की। आईआईटी पटना के प्लेसमेंट इंचार्ज के अनुसार करीब 50 से ज्यादा नई कॉम्पनियों ने सेलेक्शन प्रोसेस मे भाग लिया। यह भी एक नया रिकार्ड है। संस्थान के 140 बीटेक और 36 एमटेक छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। इस तरह पटना आईआईटी के कुल 187 छात्रों को 235 जॉब ऑफर मिले। बीटेक उम्मीदवारों का औसत वेतन पिछले साल 14.17 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़कर 2020-21 में 16.17 लाख रुपये हो गया और एमटेक छात्रों का औसत वेतन 12.22 लाख रुपये रहा है।