Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना

पटना डूबा जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़े

पटना : रविवार की रात राजधानी पटना के कई इलाकों में सामान्य उपयोग की वस्तुओं के लिए हहाकार मच गई, पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सामान्य जन जीवन को बेपटरी कर दिया है। पटना के लगभग सभी इलाकों में पानी भर गया है। जिसके कारण रविवार से ही कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित है।

बिजली नहीं होने के कारण शाम से ही विद्यार्थी व अन्य लोग मोमबत्ती व कई जरूरी सामान लेने के लिए दुकानो पर भीड़ उमड़ पड़ी । एक रूपए वाली मोमबत्ती पांच रूपए और पांच वाली मोमबत्ती दस रूपए में बिक रही थी। यही हाल अन्य जरूरी सामान की भी थी दुध हाफ लीटर 22 रूपए के बजाए 30 रूपए, आलु सामान्य दिनों जो 16-20 मिलते थे वह 30-35 रूपए मिल रहे थे।

विद्यार्थियों की स्थिति और ख़राब

पटना में विद्यार्थियों की संख्या काफी है। बाजार समिति, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, मुसलहपुर, नया टोला, कंकड़बाग इत्यादि इलाकों में छात्रों की संख्या अधिक है। अधिक तरह लौज, हास्टलों में पानी भर गया है और जिनमें पानी नहीं भरा है वहां बिजली, पीने का पानी, सब्जी व अन्य जरूरी सामान के अभाव में विद्यार्थी पटना छोड़ अपने घर निकलने लगें। सड़कों पर जल जमाव के कारण बहुत ही कम आॅटो रिक्शा चल रहे थे और जो चल रहे थे दुगना से तीन गुना भाड़ा वसुल रहें हैं।