Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

पटना सिटी में सिखों ने बताया CAA क्यों जरूरी? पाक के खिलाफ जबर्दस्त गुस्सा

पटना सिटी : पाकिस्तान स्थित ननकाना साहब गुरुद्वारा पर वहां के मुस्लिम बहुसंख्यकों की भीड़ के बर्बर हमले के विरोध में पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह की जन्मभूमि पटना साहिब में कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सिख सेवादार कल्याण समिति और पटना महानगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में धार्मिक असहिष्णुता के विरुद्ध नारे लगाये और दंगा कराने वाला फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाले पाक पीएम इमरान खान का पुतला फूंका।

ननकाना साहिब हमला, फूंका इमरान का पुतला

पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक से निकले जुलूस में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, अल्पसंख्ययकों पर अत्याचार बन्द करो, गुरुद्वारे पर हमला बन्द करो जैसे नारे लगा रहे थे। जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल सिखों में काफी रोष था और वे पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को उजागर करने की मांग कर रहे थे। बाद में आक्रोशित लोगों ने गुरुद्वारा तख्त हरमंदिर साहब के मुख्य द्वार पर पीएम इमरान खान का पुतला दहन किया।

सेवादार ने कहा, अब भी चेतें अनदेखी करने वाले

ननकाना साहिब पर हमला और सिख महिला के जबरन धर्मान्तरण से नाराज सेवादार सरदार त्रिलोक सिंह ने कहा कि यह घटना उन लोगों की आंख खोलने वाली है, जो पाकिस्तान में सिखों और हिंदुओं पर वर्षों से होने वाले अत्याचार की अनदेखी कर शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले भारत सरकार के कानून का विरोध कर रहे हैं।

वोटबैंक की राजनीति करने वालों की खुली पोल

जुलूस में शामिल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस और राजद के जो लोग नागरिकता कानून के विरोध में एक समुदाय को भड़काकर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगवा रहे थे, उन्होंने इमरान खान के विरोध में चुप्पी क्यों साध ली? वोटबैंक की राजनीति के चलते क्या वे पाकिस्तान में मानवाधिकार का हनन बर्दाश्त करते रहेंगे?

पाकिस्तानी जनरल को गले लगाने वाले कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू गुरद्वारे पर हमले करने वालों को कैसे सजा दिलवायेंगे? इस मुद्दे पर उन्होंने इमरान खान से बात क्यों नहीं की? कांग्रेस क्या अब भी पंजाब में नागरिकता कानून का विरोध करेगी?
जुलूस में भाजपा चौक मंडल अध्यक्ष सनी यादव, नित्यानंद चन्द्रबंशी, सरदार अवदेश सिंह,सरदार रणजीत सिंह,सरदार कन्हैया सिंह,सरदार जसवंत सिंह खालसा,सरदार देवेंद्र सिंह,सरदार मनजीत सिंह,सरदार परमजीत सिंह,मनोज यादव,धनंजय शर्मा,प्रदीप काश,मनोज सोनवां,पुरूषोत्तम यादव,सहित सैकड़ों लोग शरीक हुए।