पटना : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पटना बुलाकर जालंधर के छात्र रमनदीप को कर लिए जाने तथा उसके बाद उसके पिता से जालंधर में 26 लाख रुपए ऐंठने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ठगों की एक टीम ने पांच दिनों तक छात्र को पटना के एजी कालोनी में बंधक बनाकर रखा था। उन्होंने उसे डरा धमकाकर फोन पर उसके पिता से बात करायी। उन्होंने उसे अपने पिता से यह कहने को कहा कि वो कनाडा में है। उसे 26 लाख की जरूरत है, जिसके बाद पिता ने ठगों की जालंधर स्थित एक अन्य टीम को 26 लाख रुपये दे दिया। यह सारा कुछ हो जाने के बाद जब युवक की हत्या करने की प्लांनिग की गई तब कल युवक किसी तरह अपहरणकर्ताओं से भिड़ गया और वहां से भाग निकला। वह सीधे शास्त्री नगर थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी। पटना आने पर परिजनों ने बताया कि उनसे 26 लाख की ठगी कर ली गई है। अब शास्त्रीनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं उन अपहरणकर्ताओं की भी तलाश पटना पुलिस कर रही है, जिन्होंने युवक को पटना में किडनैप करके रखा था।
(शशि शेखर)