पटना बना बिहार का वुहान, बाकी जिलों से दोगुना संक्रमण, राजद MLA भी पॉजिटिव
पटना/मोतिहारी : कोरोना ने बिहार में विकराल रूप धारण कर लिया है। जहां राजधानी पटना में बीते 24 घंटों में रिकार्ड मरीज मिले, वहीं दूसरे जिले भी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामले में राजद के एक और विधायक के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। पूर्वी चंपारण के ढाका विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक फैसल रहमान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद विधायक ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘मैं भी पिछले दो दिनों से बीमार था। कोरोना जैसे लक्षण थे। जाँच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया है’।
इधर राजधानी पटना में बीते 24 घंटों में रिकार्ड 382 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यह संख्या राज्य के बाकी हिस्सों से मिले कोरोना मरीजों के आंकड़े के आधे से भी अधिक है। पटना में सबसे अधिक बीएमपी-1, पटना सिटी, फायर बिग्रेड, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आरएमआरआई में मिले हैं। पीएमसीएच इमरजेंसी के चीफ कैजुअल्टी मेडिकल अफसर समेत 28 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गए। वहीं हाईकोर्ट में तैनात एक डीएसपी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोर्ट ने डीएसपी कार्यालय के पुलिसकर्मियों का सैंपल लेने को कहा है।