पटना : पूर्व सीएम राबड़ी देवी की कोशिशें रंग लाती दिख रही हैंं। उनके प्रयास से पुत्र तेजप्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या राय के बीच सुलह की संभावना दिखने लगी है। अब तक अपने फैसले पर अड़े तेजप्रताप भी पहले से ‘सॉफ्ट’ नजर आ रहे हैं। खबर है कि 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के बाद वे किसी भी वक्त पटना लौट आएंगे और तलाक के मामले पर आखिरी फैसला लेंगे। यह सब राबड़ी देवी की हालिया कोशिशों का ही नतीजा है, जो कल ही दिल्ली से वापस पटना लौटी हैं।बताया जाता है कि तेजप्रताप 19 नवंबर को दिल्ली में मां राबड़ी देवी से भी मिले थे। तब पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा भी था, ‘वह मेरे बेटे हैं, घर जरूर लौटेंगे’। 9 नवंबर को तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने उनसे फोन पर बात भी की थी। इससे पहले उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद से भी मुलाकात की थी। विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि वे पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के मामले पर पुनर्विचार कर सकते हैं। इस बीच तेजप्रताप यादव के ससुराल वाले भी सक्रिय हो गए हैं।
लालू प्रसाद यादव के एक दामाद और कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल भी सुलह के प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल तेजप्रताप मथुरा और वृंदावन के अलग-अलग धार्मिक स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। खबर आ रही है कि 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा सम्पन्न होने के बाद वे पटना वापस लौटेंगे।