पटना हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस के शक में रोके गए 5 लोग

0

पटना : चीन, थाईलैंड और सिंगापुर से पटना पहुंचे 5 लोगों को कोरोना वायरस होने के शक में चिह्नित किया गया है। इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं और वे सभी चीन से यहां पहुंचे हैं। यह परिवार मोतिहारी का रहने वाला है। पटना हवाई अड्डे पर उन्हें रोका गया और स्क्रिनिंग के बाद उनपर निगरानी रखने का फैसला किया गया।

चीन, थाईलैंड और सिंगापुर से पहुंचे बिहार

पटना एयरपोर्ट पर चीन, थाईलैंड और सिंगापुर से पहुंचने वाले सभी पांचों लोगों को फिलहाल स्वस्थ बताया गया है। इनमें कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण प्रत्यक्ष नहीं हुआ है। इस कारण अधिकारियों ने इनकी विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें अपने घर जाने दिया। लेकिन यह व्यवस्था बनाई गई कि सिविल सर्जन कार्यालय इन पर अगले 14 दिनों तक नजर रखेगा।

swatva

तीन यात्री एक ही परिवार के, मोतिहारी है घर

इस दौरान कोरोना से मिलता-जुलता कोई भी लक्षण इनमें दिखता है, तो इन्हें तुरंत पीएमसीएच या एनएमसीएच में भर्ती कराया जायेगा। इन पांच यात्रियों में तीन एक ही परिवार के हैं। यह परिवार मोतिहारी का रहने वाला है और इसमें पति–पत्नी के साथ ही उनका एक बच्चा शामिल है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल टीम तैनात की गयी है। यह टीम दो शिफ्टों में काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here