पाटलिपुत्र विवि के तीसरे अधिवेशन में भाग लेंगे राज्यपाल

0

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीसरे अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि हेतु बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अध्यक्षता बिहार के शिक्षा विधि मंत्री श्री कृष्णानंद प्रसाद वर्मा करेंगे। उद्घाटन भाषण प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक नंद कुमार जी प्रदान करेंगे। बीज वक्तव्य श्रद्धेय बजरंग लाल गुप्ता का होगा जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख माननीय श्री अनिरुद्ध देशपांडे करेंगे। पाटलिपुत्र विवि राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद के समस्त सदस्यों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

अधिवेशन में डॉ एस गुरुमूर्ति का विशेष व्याख्यान होगा जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर भगवती प्रकाश जी करेंगे। अधिवेशन में जो प्रमुख विद्वान पधारने वाले हैं उनमें प्रमुख हैं प्रोफेसर जसपाल सिंह पूर्व कुलपति पटियाला विश्वविद्यालय, प्रोफेसर मीनाक्षी जैन दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रोफेसर कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री, कुलपति ,हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ,प्रो चंद्रकला पाडिया पूर्व कुलपति एवं अध्यक्ष इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज, एकात्मवादी विशेषज्ञ डॉ महेश चंद शर्मा प्रो चमन लाल गुप्ता उपाध्यक्ष इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज शिमला ,डॉ संजय सत्यार्थी, दमन प्रोफेसर राकेश मिश्रा, लखनऊ प्रो आर पी पाठक,bhu श्री दिलीप केलकर मुंबई, प्रो एस के मिश्रा वाराणसी,प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी गोरखपुर, प्रो रवि पांडे काशी विद्यापीठ, प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, प्रो एन के तनेजा कुलपति मेरठ विश्वविद्यालय, प्रोफेसर आर सी सिन्हा पटना।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीएसएसआर के सदस्य सचिव प्रोफेसर वीके मल्होत्रा करेंगे जबकि समारोप उद्बोधन प्रोफेसर राकेश सिंहा सदस्य राज्य सभा प्रदान करेंगे।
आप सभी से अनुरोध है कि कृपया अधिवेशन में अपनी प्रभावी सहभागिता से इसे सफल बनाने का प्रयास करें।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here