Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बड़हिया में आज से रुकने लगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, आखिर बवाल आया काम

पटना : पिछले दिनों लखीसराय जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल संघर्ष समिति और स्थानीय लोगों द्वारा रेल चक्का जाम आंदोलन किया गया था। इस दौरान स्थानी निवासियों की मांग की कि कोरोना संक्रमण के दौर में जिन ट्रेनों का ठहराव बड़हिया रेलवे स्टेशन से हटा लिया गया अब सबकुछ वापस से पटरी पर आने के उपरांत उन ट्रेनों का ठहराव पहले की भांति कर दी जाए। इस बीच उन्होंने कई घंटों तक प्रमुख ट्रेनों को रोके रखा, जिसके बाद इस मामले में खुद डीआरएम को हस्तक्षेप करना पड़ा तब जाकर बात बनी। वहीं, अब इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज

दरअसल, दानापुर रेल डिविजन के बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज भी बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की तैयारी की जा रही है। फिलहाल रेलवे प्रशासन द्वारा अब पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव की इजाजत दे दी है। पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब बड़हिया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी।

ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 17.24 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 17.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 9.51 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 09.53 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

वहीं, इसके अलावा अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल विभाग के आलाधिकारियों ने दो महीने का समय मांगा है। इस संबध में रेल संघर्ष समिति के वरीय मेम्बर राजेश कुमार झा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए मैं सभी के तरफ से रेल विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को बधाई देता हूं।

जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ था मांग पत्र

गौरतलब है कि, बड़हिया के स्थानीय लोगों कि ओर से बड़हिया स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक मांग पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ था, जिसकी समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम को अनुरोध पत्र भेजा था।पत्र की समीक्षा के पश्चात दानापुर डीआरएम के द्वारा बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के संबंध में रेलवे बोर्ड को विचार करने के लिए पत्र भेजा गया। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम विभूति बीण गुप्ता के हवाले से दी गई। इसके बाद रेलवे बोर्ड की ओर से जिलाधिकारी को यह आश्वासन भी दिया गया है जल्द ही बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव फिर से शुरू किया जाएगा। इसके उपरांत अब आज यानी शनिवार से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बड़हिया में रुकेगी।