पाटलिपुत्र सिने सोसायटी की डाॅक्युमेंट्री ‘पिंडदान’ को मिला प्रथम पुरस्कार

0

पटना : विश्व संवाद केन्द्र की इकाई पाटलिपुत्र सिने सोसायटी द्वारा निर्मित एवं प्रशांत रंजन द्वारा निर्देशित डाॅक्युमेंट्री ‘गयाधाम पिंडदान’ को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। बिहार फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित मंदार हिल फिल्म फेस्टिवल में इसे यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पाटलिपुत्र सिने सोसायटी के मार्गदर्शक प्रो. जयदेव ने बताया कि बांद्रा—कुर्ला काॅम्पलेक्स में 5—10 अक्टूबर तक महात्मा गांधी की 185वीं जयंती के अवसर पर यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित की गई थी।

इस फिल्म महोत्सव के केन्द्रबिंदु में फिल्मों का उपयोग लोक शिक्षण में किये जाने पर था। यह डाक्युमेंट्री गया में होने वाले पिंडदान पर केन्द्रित है। इसे पिछले वर्ष 2017 में बनाया गया था और फिल्म समीक्षकों द्वारा इसे काफी सराहा गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बनने के बाद इस डॉक्युमेंट्री का रिलीज भी गया में पितृपक्ष के दौरान ही मेले में किया गया था।तब​ माननीय स्वांत रंजन जी ने इसको खचाखच भरे सभागार में रिलीज किया था।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here