पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने आज एक आपात बैठक कर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान शीघ्र करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष प्रो. जैनेंद्र कुमार ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अप्रैल 2018 से सेवानिवृत्त शिक्षकों को अब तक न तो पेंशन भुगतान शुरू किया गया और न ग्रेच्युटी ही दी गई है। प्रो. जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने विश्विद्यालय प्रशासन और सरकार से सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन और ग्रेच्युटी का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया। प्रो. जैनेंद्र ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक आर्थिक संकट व मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय और सरकार द्वारा शीघ्र पेंशन और ग्रेच्युटी समेत अन्य बक़ायों का भुगतान नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें कोर्ट की शरण में जाने को बाध्य होना पड़ेगा।
(बीना कुमारी सिंह)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity