पटना सिटी: जम्मू-कश्मीर के कारगिल-द्रास जैसे दुर्गम इलाके में अतिक्रमण का दुस्साहस करने वाली पाकिस्तानी सेना को परास्त कर वहां तिरंगा लहराने के शौर्य की 21वें वर्षगांठ पर पाटलिपुत्र परिषद ने विजय दिवस मनाया।
इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और पौधे लगाये गए। मौके पर पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने 1999 में अपने शौर्य का परिचय देते हुए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए कारगिल की चोटियों से पाकिस्तान की सेना खदेड़ दिया था और विजय प्राप्त की थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत को यह विजय मिली थी।
21वें विजय दिवस पर संजीव कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति इतनी बढ़ गई है कि अब पाकिस्तान क्या, चीन भी हमारी भूमि पर अतिक्रमण करने की हिम्मत नहीं करेगा।
विजय दिवस पर गांधी सरोवर परिसर में परिषद सदस्यों ने गिलोय, अल्वेरा, तुलसी, छितबन, पीपल,जामुन,आम के दर्जनों पौधे लगाए गए।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कुमार दिनेश, इंजीनियर मोहन प्रसाद,शिवप्रसाद मोदी,विजय कुमार सिंह,जवाहर प्रसाद यादव,संजय अग्रवाल,रजनीश रंजन,विजय कुमार मिश्रा देवेंद्र यादव ने भी पौधारोपण किया।