BJP विधायक पर पारू CO ने दर्ज कराई FIR, मारपीट का आरोप
मुजफ्फरपुर/पटना : मुजफ्फरपुर जिले की साहेबगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजू सिंह पर पारू के अंचलाधिकारी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पारू थाने में दर्ज एफआईआर में विधायक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। अपनी शिकायत में सीओ ने विधायक राजू सिंह पर उन्हें और एक राजस्व कर्मी को अपने घर बुलाकर पीटने और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। विधायक राजू सिंह ने सीओ के आरोपों को बेबुनियाद और विरोधियों के बहकावे में आकर उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया है।
MLA ने आरोप बेबुनियाद कहा, काउंटर प्रथमिकी
पुलिस ने बताया कि पारु के अंचलाधिकारी अवनी भूषण ने विधायक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि एमएलए राजू सिंह ने उन्हें अपने घर पर बुलाया। जब वे और राजस्व कर्मचारी चंद्रदीप राम वहां पहुंचे तो उन्होंने दोनों को जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देनी शुरू कर दी। फिर दोनों पीटा भी और जान से मारने की धमकी दी। राजस्व कर्मचारी को बीच बाजार में पेड़ पर टांग कर पीटने की चेतावनी दी और प्रताड़ित किया। मामले में सीओ, राजस्व कर्मचारी चन्द्रदीप राम और विधायक राजू सिंह ने भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराया है।