पार्टी टूटने के डर से तेजस्वी ने बुलाई बैठक, पार्टी के सभी विधायकों को पटना पहुंचने का निर्देश

0

पटना: राजद के पांच एमएलसी और पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। एक ही दिन में दोहरा झटका लगने के बाद तेजस्वी यादव डैमेज कंट्रोल के लिए एक बैठक बुलाई है। यह बैठक राबड़ी आवास में आयोजित की गई है।

राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हो रहे इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत तेजस्वी के कुछ करीबी मौजूद रहेंगे। बताया जाता है कि पार्टी टूटने के डर से तेजस्वी काफी घबरा गए हैं इसलिए वे आपातकालीन बैठक बुलाएं हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के सभी विधायकों को पटना बुलाया है। पटना पहुंचने के बाद सभी विधायकों के साथ तेजस्वी बैठक करेंगे।

swatva

ज्ञात हो कि तेजस्वी के नेतृत्व से नाराज राजद के 5 एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह व दिलीप राय ने राजद को अलविदा कह दिया है। लालू के करीबी इन नेताओं के बारे में बताया जाता है कि ये सभी तेजस्वी के नेतृत्व से खुश नहीं थे। इसलिए सभी ने पार्टी छोड़ने के निर्णय लिया है।

साथ ही राजद को सबसे बड़ा झटका लगा है रघुवंश प्रसाद सिंह के पद से इस्तीफा देने के बाद। माना जाता है कि रघुवंश सिंह मुश्किल हालात में भी राजद व लालू का साथ नहीं छोड़े थे। लेकिन, रामा सिंह पार्टी में शामिल कराने को लेकर नाराज चल रजे सिंह ने तेजस्वी के नेतृत्व को अपना संकेत दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here