पार्टी लाइन का सम्मान करें PK, या बाहर का रास्ता नापें : नीतीश

0

पटना : सीएम हाऊस में आज हुई जदयू की एक अहम बैठक में पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को साफ चेतावनी दी कि या तो वे पार्टी लाइन का सम्मान करें, वर्ना जहां जाना है चले जाएं। 4 घंटे से भी अधिक समत तक चली बैठक में जदयू के सभी पदाधिकारी, सांसद, विधायक मौजूद थे। खास बात ये रही कि इसमें प्रशांत किशोर को नहीं बुलाया गया था।

जदयू बैठक, एनपीआर के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति

इसमें मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सीएए का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हमें कोर्ट पर इसे छोड़ देना चाहिए। वहीं एनपीआर के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि इसपर विचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि वे एनपीआर के पुराने मॉडल को लागू करने के लिए केंद्र सरकार से बात करेंगे। वहीं सीएए पर किसी तरह का विवाद या भेद पैदा करने की कोशिश को उन्होंने बेकार की कसरत करार दिया।

swatva

सीएए मामला सुप्रीम कोर्ट में, भरोसा रखें

इसके बाद प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिसे जहां जाना है जाए। हमने सबको सम्मान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा किया कि एक मार्च को जदयू पटना के गांधी मैदान में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। उधर बैठक के बीच में ही किसी आवश्यक कार्य से निकले जदयू विधायक श्याम बहादुर ने मीडिया के समक्ष बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग पार्टी में किसी काम के नहीं है। इन्हें पार्टी में रखने से क्या फायदा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here