परशुराम जयंती : जाने इस बार लॉकडाउन में कैसे करें पूजा -पाठ

0

पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को काम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। देश की जनता घरों से बाहर नहीं निकल रहें है। इस बीच बिहार के मोकामा अवस्थित परशुराम मंदिर में इस बार एक अनोखे अंदाज में परशुराम जयंती मनाने की बात निकल कर सामने आ रही हैं।

दीप प्रज्वलित कर मनाए परशुराम जयंती

अपने छोटे बच्चे को भगवान परशुराम के ... देश में कोरोना वायरस का महामारी है। इस वायरस से बचने के लिए हर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहें हैं। इस बिच आगामी 26 अप्रैल को बाबा परशुराम की जयंती है। मोकामा के बाबा परशुराम मंदिर समिति इस बार बाबा परशुराम जयंती पर सभी परशुराम भक्तों से अनोखे अंदाज में परशुराम जयंती मनाने की विनती करती हुई दिखाई पड़ रही है। मंदिर के पुजारी बताते है कि देश में कोरोना वायरस का महामारी है। इस वायरस से बचने के लिए हर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहें हैं। देश में लॉकडाउन भी लागू है इसलिए इन सब चीज़ो को मद्देनजर रखते हुए हम सभी भारत देशवासियों से निवेदन करते हैं कि परशुराम जयंती के दिन अपने घरों में संध्या के समय 9 दीप प्रज्वलित कर बाबा परशुराम की जयंती मनाए।

swatva

कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 20

Bihar Stateअब तक बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 20 हो गई है। तीन दिन पूर्व तक बिहार में मात्र 16 जिले ही कोरोना से पीड़ित थे। जबकि पिछले 48 घंटे में कोरोना के मरीज की पहचान भोजपुर और रोहतास ,बांका में होने के बाद प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई। इनके पूर्व पटना, सीवान, मुंगेर, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, गया, गोपालगंज, सारण, भागलपुर, वैशाली, बक्सर,और लखीसराय में कोरोना पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है।हालांकि बिहार के चार संक्रमित जिले अब कोरोना संक्रमित मरीजों से मुफ्त हो चूका हैं। जिसमें गया ,लखीसराय ,गोपालगंज ,वैशाली ,प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here