सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बली गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। जिसमे दो मासूमों की मौत हो गई।
बताया जाता है की शंभू शाह के मकान में अचानक आग लग गई। इस अगलगी में घर के दो मासूम भाई-बहन जल गए जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। हालाँकि अग्लागने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगते ही आसपड़ोस के लोग एकजुट हुए और आग़ पर किसी तरह काबू पाया गया पर इस अगलगी में दोनों मासूमों को बचाने में लोग असफल रहे।
घर में गैस सीलेन्डर भी था जो आग लगने के बाद बताया जाता है की ब्लॉक हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूम भाई-बहनों के शव को बरामद किया और शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया तथा इस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।




