Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना राजपाट

प्रकाश उत्सव के पीछे छिपी है प्राचीन भारतीय संस्कृति

पटना : देश में प्रधामंत्री के आह्वान पर हर कोई रविवार को नौ बजे रात को दीपक, मोमबत्ती आदि जलाकर रोशनी करने के तैयारी में लगा है। इस बिच लघु उद्योग मंच बिहार प्रदेश भाजपा ने आम लोगों से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आह्वानित प्रकाश उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। लघु उद्योग मंच द्वारा अपील में कहा गया कि आज रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए पूरे देश द्वारा मनाए जाने वाले इस प्रकाश उत्सव में भाग लेकर आप करोना वायरस के विरुद्ध भारतवर्ष के जंग में एकजुटता का परिचय दें। देशवासियों में इस लॉक डाउन के बिच इस दीपोत्सव को लेकर एक अलग ही खुशनुमा माहौल है। बिहार में बहुत सारें लोंगो ने इसके लिए दीप भी खरीद लिया है।

प्रधानमंत्री के आह्वान में एकजुटता का परिचय

लघु उद्योग मंच के प्रदेश संयोजक संजय सिंह और सह-संयोजक मनीष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एकजुट होकर सारे विश्व को यह संदेश दे कि भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए प्रण करके कटिबद्ध है। देशवासियों की एकजुटता के साथी इस प्रकाश उत्सव के पीछे प्राचीन भारतीय संस्कृति के अंतर्गत अंतर्निहित कीटाणुओ, जीवाणुओं और विषाणुओं को नष्ट करने के दीप परंपरा का भी पालन किया जा रहा है, जिसको हम हजारों वर्ष से दीपावली के रूप में परंपरागत रूप से मनाते रहे हैं।