Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

परिवारवाद के चक्कर में जकड़ा है RJD, सिर्फ सेवादार है बाहरी लोग

पटना : बिहार में दूसरे नंबर की पार्टी राजद का कमान तेजस्वी यादव के हाथों में देने की चर्चा पर कटिहार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने ही अंदाज में हमला बोला है। उन्होंने कहा राजद के लिए ये सामान्य विषय है। वैसे भी उनकी पार्टी में माता,पिता और पुत्र के बीच ही चक्कर चलता रहा है। उन्होंने कहा कि राजद पूरी तरह परिवारवाद के चक्कर में जकड़ा हुआ है। जो लोग वर्षों से वहां सेवादार बने हुए हैं उन लोगों को ऐसी हालात पर विचार करना चाहिए।

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही है कि तेजस्वी यादव को पार्टी की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसको लेकर अभी औपचारिक घोषणा होना बाकि है। वहीं, इस बात की चर्चा होने के बाद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को राजद पर हमलावर होने का एक मौका मिल गया, जिसके बाद तारकिशोर प्रसाद ने राबड़ी और राजद दोनों पर हमला बोला है। तारकिशोर ने कुछ दिन पहले ही विधान परिषद में भी राबड़ी देवी को विपक्ष का नेता चुनने के बाद राजद में परिवारवाद का मुद्दा उठाया।

वहीं, दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी को लेकर कहा कि हमारे यहां परिवारवाद को बढ़बा नहीं दिया जाता , बल्कि सभी कार्यकर्ताओं को उनके काम के हिसाब से आगे बढ़ने का मिलता है। यहां एक छोटा कार्यकर्ता भी अपने काम से बड़े पद पर पहुंच सकता है। जबकि राजद जैसी पार्टियां सिर्फ एक परिवार तक सीमित रह गई है।