Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट शिक्षा

परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे दारोगा अभ्यर्थी

पटना : दारोगा भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में कथित रूप से प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर बिहार दरोगा के अभ्यर्थियों के द्वारा गुरुवार को राजधानी के गाँधी मैदान के पास दरोगा के लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने जमकर बवाल कटा। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार इस घटना की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाए। तथा जो भी आरोपी है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। हमलोग सालों मेहनत करते हैं और सरकार के प्रशासन के नाकामियों के वजह से सभी को निराशा हाथ लगती है। हालांकि आयोग का दावा है कि प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है।

मालूम हो कि कथित प्रश्नपत्र लीक की घटना को लेकर जमुई, नवादा और आरा में परीक्षार्थियों ने बवाल काटा था। प्रश्नपत्र लीक होने और वायरल होने की घटना आरा, नवादा में घटी थी। इस परीक्षा में करीब साढ़े पांच लाख परीक्षार्थी अपीयर हुए थे। परीक्षा के दिन अचानक खबर आयी कि प्रश्नपत्र लीक हुआ। फिर, इसके वायरल होने की खबर भी आयी। नतीजा, परीक्षर्थियों ने बवाल काटना शुरू किया