प्रधानमंत्री द्वारा सांसदों के वेतन में कटौती का फैसला सराहनीय : विवेक ठाकुर
पटना : भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देशहित में लिया गया फैसला सराहनीय है। प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए हर फैसले के साथ हम खड़े हैं।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक
मालूम हो कि 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें सांसदों की 30 फीसदी तनख्वाह/सैलेरी एक साल के लिए कम कर दिया गया है। तथा देश भर में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने और स्वास्थ्य प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 2020-21 और 2021-22 के दौरान MPLADS के अस्थायी निलंबन को मंजूरी दी। यानी सांसदों को 2 साल तक के लिए सांसद निधि से पैसे नहीं मिलेंगे। तथा अब हर सांसद का 10 करोड़ का फंड देश के निर्माण में खर्च होगा।
कोरोना पर सकते है विजय प्राप्त
विवेक ठाकुर ने कहा हम इस कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। देश की जनता एक साथ पूरे आत्मबल से इसको हराने के लिए एकजुट है, ये प्रमाण है नेतृत्व पर विश्वास का। हमें प्रधानमंत्री पर और समस्त देशवासियों पर गर्व है।