बिहार में निर्भीक पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे पारसनाथ ‘बाबा’

0

पटना : बिहार पत्रकारिता जगत के लौह पुरूष कहे जाने वाले और हिन्दी दैनिक अमृतवर्षा के संस्थापक संपादक स्व. पारसनाथ तिवारी ‘बाबा’ की पंचम पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पटना स्थित दैनिक के कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों तथा राजनीतिज्ञों ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने निर्भीक पत्रकारिता के क्षेत्र में पारसनाथ तिवारी के उल्लेखनीय कार्यों को याद किया और उनकी सराहना की।

मौके पर उपस्थित कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि स्व. श्री पारसनाथ तिवारी बिहार में निर्भीक पत्रकारिता के आधारस्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकारिता के क्षेत्र में पारसनाथ तिवारी के किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वही इस मौके पर उपस्थित जदयू के प्रदेश सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि स्व. श्री पारसनाथ तिवारी आज के दौर के पत्रकारों के लिए एक उच्च आदर्श हैं।

swatva

इस मौके पर बिहार के जाने माने पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की तथा उन्हें याद किया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकारों समेत राजनीतिक— सामाजिक हस्तियां मौजूद थी। इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर, श्री पारसनाथ तिवारी के पुत्र बन बिहारी, जदयू के प्रदेश सचिव राजेश तिवारी, वरिष्ठ नेता अजीत शुक्ला, ज्ञान रंजन, सिद्धार्थ क्षत्रिय, ‘आप’ के मीडिया प्रभारी, राजेश सिन्हा, ‘आप’ के प्रवक्ता बबलू प्रकाश, पत्रकार कृष्णकांत ओझा, देवव्रत राय, अजीत कुमार, अविनाश, समाजसेवी रमेश सिंह, कनिष्क सिंह, मनीष कुमार, जयकिशन, हरेंद्र कुमार, तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here