पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के तत्कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि उनको पीएम मोदी में भगवान श्री राम का स्वरुप नजर आता है। अब जब लोजपा दो गुट में बंट गई है तो लोजपा (पारस गुट) के नेता और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल पशुपति कुमार पारस ने भी पीएम मोदी की तारीफ की है।
अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे पशुपति पारस ने कहा है कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी में भगवान दिखते हैं। हाजीपुर परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए पारस ने नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से करते हुए आजीवन एनडीए में रहने की बात कही है।
केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पीएम मोदी को ईश्वरीय शक्ति प्राप्त है, जब भी मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे उनमें भगवान दिखते हैं। इसके आगे पारस ने कहा कि जितना काम पीएम मोदी करते है शायद ही उतना काम संबंधित विभाग के मंत्री भी करते हो।पीएम मोदी को ईश्वरीय शक्ति प्राप्त है, जब भी मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे उनमे भगवान दिखते हैं।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पीएम से अपील करते हैं कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के नाम पर कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा कि हाजीपुर में रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाए जाएंगे।
वहीं, केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री ने अपने भतीजे चिराग पासवान से अपने संबंधों के विषय में पूछे गए सवाल पर कहा कि कोई व्यक्ति बलवान नहीं होता है, बल्कि समय बलवान होता है। इसलिए समय का इंतजार कीजिए. उन्होंने चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि अगर उन्होंने कोई गलती की है, तो उसका प्रायश्चित करना चाहिए।