Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

पारस ने सुरज के सामने दर्ज किया नमांकन, नहीं आए प्रिंस

पटना : लोजपा में चिराग और पारस गुट के बीच उठी सियासी तूफान के बीच पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। पारस ने कार्यकारी राष्टीय अध्यक्ष सुरजभान सिंह के सामने उनके पटना के कंकड़बाग में स्थित आवास पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

पशुपति पारस ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया उस वक्त उनके साथ सांसद चंदन सिंह वीणा देवी, महमूद अली कैसर मौजूद थे। इन लोगों ने पारस को माला पहनाकर बधाई भी दी।

वहीं इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष सुरजभान सिंह ने कहा कि वर्तमान में चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अब तक मात्र एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। शाम 5 बजे अधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

वहीं सुरजभान से जब यह सवाल किया गया की आज के बैठक में पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज कहीं नजर नहीं आए तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। फिलहाल उनके पास सबसे बड़ी प्राथमिकता राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को सही तरीके से संपन्न करा लेना है और पार्टी को बचना है।