हाजीपुर से मैदान में रहेंगे पारस, चिराग और रीना की नहीं कोई परवाह

0

पटना : केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने ही भतीजे और जमुई सांसद चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला है। पारस ने कहा कि वो हाजीपुर से चुनाव लड़ने का मूड बना लिए हैं, इसलिए अब उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है कि सामने कोन है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि सामने चिराग पासवान या उनकी मां रीना पासवान भी रहेंगी तो उनको कोई हर्ज नहीं होने वाला है। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि जनता सर्वोपरि है और हाजीपुर की जनता जो फैसला लेगी मुझे मंजूर होगा।

मालूम नहीं क्या है कारण

दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर के सर्किट हाउस पर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। जहां सबसे पहले चिराग पासवान द्वारा स्थापित रामविलास पासवान के मूर्ति पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इसके बाद पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान के संबंध में यह जवाब दिया। हालंकि, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि हम तीनों भाई काफी खुशहाल से जिन्दगी जी रहे थे। आज मालूम नहीं क्या कारण है कि बड़े भईया और छोटा भाई के निधन के बाद मुझे अकेले आउट कर दिया गया।

swatva

पारस ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि जब बड़े भाई रामविलास पासवान जी का देहांत हुआ था और उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा था तब उनकी पहली पत्नी को उनसे मिलने तक नहीं दिया गया था। पहली पत्नी को क्यों नहीं मिलने दिया गया। यही नहीं उनकी बेटी और दामाद को भी मिलने से रोका गया था। पशुपति ने कहा कि जरा चिराग से पूछिए कि उस वक्त बहन और मां नहीं थी जो आज सबके सामने कहते हैं कि मां और बहन है। यह बात पहले क्यों नहीं समझ में आई।

पशुपति पारस ने मीडिया को बताया कि पहली मां के बारे में चिराग कहता था कि उसका शरीर महकता है इसके साथ नहीं बैठेंगे। उन लोगों को सर्वेंट क्वाटर में रखता था। अब जरा चिराग से पूछिए की हम जो बात कह रहे हैं वो क्या गलत है? खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे से नहीं होता है। हाजीपुर से हम चुनाव लड़ेंगे और मेरे खिलाफ चिराग लड़ेंगा या कोई और मुझे कोई परवाह नहीं, बाकि सबकुछ हम जनता पर छोड़ दिये हैं। हाजीपुर की जनता सब जानती है वह उचित फैसला लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here