Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पप्पू यादव ने पत्नी के बहाने ब्लैकमेल करने का राजद पर लगाया आरोप

पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने राजद पर उनकी पत्नी रंजीता रंजन के बहाने उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। दरभंगा के केवटी में 2015 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट से उनके खिलाफ जारी वारंट में जमानत के लिए हाजिर होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजद पर हमला बोला। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि राजद सुपौल में उनकी पत्नी रंजीता रंजन के खिलाफ मोर्चा खोलकर उन्हें मधेपुरा से चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाने की साजिश कर रहा है। यह ब्लैकमेल करना नहीं तो और क्या है।
पप्पू यादव ने कहा कि राजद की लडाई बीजेपी से नही बल्कि पप्पू यादव से है। यदि मेरी बात नही मानी गई तो मै कई दलों के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लडूंगा आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से टिकट नही मिलने पर पप्पू ने अकेले दम पर मधेपुरा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। पप्पू ने कहा कि वो मधेपुरा के सांसद है और मधेपुरा की जनता उनके साथ है। बीते 28 दिनों से उन्हें भरमाया गया और उनकी पत्नी रंजित रंजन को लेकर भी उनको ब्लैकमेल करने की कोशिश हो रही है।