Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पप्पू यादव की धमकियों से सरकार ने मंत्रियों की बढ़ाई सुरक्षा

पटना : पटना में जलजमाव को लेकर आक्रामक तेवर लेने वाले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की धमकी को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार ने अपने मंत्रियों तथा पदाधिकारियों के आवास की सुरक्षा सुविधाएं तो बढ़ा ही दी है, तत्काल प्रभाव से उनके कार्यक्रमों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

डिप्टी सीएम, नगर मंत्री व हेल्थ मिनिस्टर की बढ़ी सुविधाएं

विदित हो कि पप्पू यादव ने जलजमाव के दौरान पटना की गली-गली जाकर राहत सामग्री के बाद अब दवाईयां बांटनी शुरू की है। खासकर, सर्दी-खांसी और बुखार की। इस दौरान पप्पू यादव ने कई जगहों पर सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए लोगों से अपील भी की है कि वे सरकारी एजेंसियों पर हमला करें।
गुप्तचर एजेंसियों ने भी सरकार को जलजमाव को लेकर सतर्क किया है कि विपक्ष में बैठी राजनीतिक पार्टियां सरकार के नुमाइन्दों पर हमला करवा सकती हैं। कारणों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि पटना में जलजमाव और उसके बाद उत्पन्न स्थितियों से लोगों में खासा आक्रोश है। जलजमाव अभी भी पटना के नये मुहल्ले यथा, राम कृष्णानगर, अशोक नगर, विग्रहपुर तथा पटना पश्चिमी के क्षेत्र आरपीएस मोड़, खगौल डीएवी तथा अन्य हिस्सों में है। राजीवनगर तथा इससे सटे नेपाली नगर में लोगों को अभी भी दैनिक सामग्रियां नहीं मिल पा रहीं हैं। नतीजा, लोगों में आक्रोश है।
इस बीच, पप्पू यादव ने अपनी पार्टी के बैनर तले लोगों को सुविधाएं देते हुए जनजागरण के नाम पर उनके द्वारा दिये जा रहे टैक्सों का हवाला देते हुए गोलबंद भी करना शुरू कर दिया है। सरकार को धमकियां भी मिल रही हैं। इसके आलोक में सरकार ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के आवास और उनके कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री के आवास और उनके कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और उनके कार्यक्रमों में सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अतिरिक्त अन्य कई मंत्रियों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सरकारी कार्यालयों पर भी सख्ती से पहरा देने का निर्देश दिया गया है।