Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पप्पू यादव घर में नजरबंद, माहौल बिगाड़ने का आरोप

पटना : जन अधिकारी पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव को आज मंगलवार की सुबह पुलिस ने उनके मंदिरी मुहल्ले में स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया। आज सुबह कई थानों की पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ पप्पू यादव के आवास पर पहुंची और उन्हें बाहर निकले से रोक दिया।
इसके साथ ही उनके मंदिरी आवास के बाहर बडी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने यह कदम नागरिकता कानून को लेकर राजधानी पटना में लगातार जारी विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए उठाया है। पुलिस को इनपुट मिला था कि राजधानी में जारी तमाम गड़बड़ियों में जाप से जुड़े कार्यकर्ताओं का हाथ है।

नागरिकता कानून और बिहार में महिलाओं से गैंगरेप की घटनाओं को लेकर पिछले कुछ दिनों से पप्पू यादव लगातार बयानबाजी कर रहे थे। पुलिस का आरोप है कि पप्पू यादव लोगों को उकसा कर माहौल बिगाड़ने और अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश में यह सब कर रहे हैं। इसीलिए पुलिस ने आज उन्हें उनके घर में नजरबंद कर दिया है। पुलिस के इस कदम को लेकर पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी आवाज नहीं दबा सकती।