Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

पानी के लिए डीपीआरओ का घेराव, सड़क जाम

नवादा : पेयजल संकट से जूझ रहे वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत दोसुत पंचायत के बेगराजपुर गांव के लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया। गांव में योजनाओं की जांच करने पहुंचे डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारियों को घेर कर नल-जल का काम शुरू करवाने की मांग भी की। वारिसलीगंज से दोसुत मोड़ को जोडने वाली सड़क में केवलविगहा के समीप ग्रामीणों ने सड़क पर बर्तन रख सड़क जाम किया।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजीत वख्शी व साथ रहे बीडीओ शंभु चौधरी की वाहनों को घेर कर ग्रामीण नल-जल योजना का क्रियान्वयन करवाने की मांग की। बताया गया कि पिछड़ी व अनुसूचित टोला के 75 घरों में पानी नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीण उपेंद्र चौहान, फिरोज चौहान, दुलार पासवान आदि ने बताया कि गांव में दो तीन चापाकल है पर जलस्तर नीचे जाने से चापाकल भी सूख गया है। नल-जल योजना को गांव में क्रियान्वयन के लिए मुखिया एवं बीडीओ से कहा गया परंतु आज तक कार्य नहीं हुआ। इस बावत दोसुत मुखिया सुशीला देवी ने बताया कि पंचायत के शेष वार्डों में पीएचईडी विभाग से नल-जल का कार्य कराने का आदेश दिया गया है। विभाग को कार्य करने के लिए कई बार कहा गया है लेकिन आज तक कार्य नहीं हो पाया है। बताया गया कि राशि आने पर नल-जल का कार्य किया जाएगा।

बीडीओ शंभु चौधरी ने उक्त टोले में नल-जल का कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और सड़क से जाम हटाया।