Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

तेजस्वी पर पांडे का तंज, कहा : घर में बेड लगाने से नहीं बन जाता अस्पताल

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अपने सरकारी आवास पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर की स्थापना को सरकार ने ख़ारिज कर दिया है।बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोई भी व्यक्ति घर में हॉस्पिटल नहीं खोल सकता है। हॉस्पिटल खोलने को लेकर कुछ नियम कानून होते हैं उनका ध्यान रख कर ही काम किया जाता है।

पांडेय ने कहा कि “व्यवस्थाओं को किस तरीके से चलाना है, ये सिस्टम तय करता है। अगर घर में कोई जबरदस्ती अस्पताल खोल दे तो वहां उसकी मान्यता लेनी पड़ेगी। बिना स्वीकृति और मान्यता के कोई चाहेगा तो कहीं भी अस्पताल खोल देगा। कल को अगर कोई बड़ी घटना हो गई तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।”

मंगल पांडे ने कहा कि अस्पताल हर जगह नहीं खुलता इसके कुछ नियम कानून होते हैं। हॉस्पिटल के कुछ प्रोटोकॉल होते हैं। उस प्रोटोकॉल का पालन सबको करना होता है। अस्पताल खोलने के लिए व्यवस्था की पूरी जांच होती है। आज कोई घर में हॉस्पिटल खोल दे, ये सही नहीं है। घर में बिछावन लगा देने से हॉस्पिटल नहीं बन जाता। मैं अपने आवास में बिछावन लगा दूँ तो क्या वो अस्पताल हो जायेगा?”

मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बस ट्वीटर पर ही बोलने आता है। राज्य में जब भी कोई संकट आता है तो गायब हो जाते हैं जबकि वहीं हमसे लोग जब चाहते हैं तब मिल लेते हैं।

कहां हैं तेजस्वी पहले ये तो बताएं

उन्होंने कहा कि जब हम पिछले साल भी कोरोना काल में लोगों के बीच रहे तब प्रतिपक्ष गायब रहे। बस देश में हर चीज पर राजनीति करने के लिए बयान देते हैं और हम सेवा करने के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की यह कैसी पहल है आजतक तो वो खुद दिखाई नहीं दिए कि कहां हैं तेजस्वी पहले ये तो बताएं ? पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया भी प्रत्यक्ष रूप से उनसे नहीं मिल पाई है। तेजस्वी से मिलना मीडिया के लिए भी चुनौती है।