Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

पांचवें चरण के लिए प्रचार समाप्त, 6 मई को वोटिंग

सारण : छपरा समेत समूचे बिहार में पांचवें चरण में पांच सीटों पर 6 मई को होने वाले चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। सभी संबंधित जिलों में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता कर बताया कि आज शाम 6ः00 बजे चुनाव प्रचार स्थगित हो जाएगा। चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल सुबह 9ः00 बजे से वीवीपैट तथा ईवीएम मतदान कर्मियों को दिया जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 1711 बूथों के लिए 40 कंपनियों का पुलिस बल हमें प्राप्त हुआ है। साथ ही 6000 अतिरिक्त पुलिस बल 2000 होमगार्ड के जवान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं। वहीं 90 टीम मोटरसाइकिल पर लगाए गए हैं। सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने बताया कि सीपीए लगाया है। जबकि 117 माइक्रो ऑब्जर्वर तीन से चार बूथ मिलाकर एक पेट्रोलिंग पार्टी, 148 जोनल की पेट्रोलिग लगी है। सात से आठ लेयर पेट्रोलिंग दी गई है। वहीं दियारे के क्षेत्र में एनडीआरएफ की 16 टीम पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई है। जिले को 48 चेकप्वाइंट बनाई गई है। उन्होंने बताया कि लगभग 12 हजार पुलिस पदाधिकारी लगाए गए हैं। 100% स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। वहीं जिला अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि 20 से 30 मिनट के अंदर जिले के किसी भी बूथ पर बिगड़े वीवीपैट तथा ईवीएम मशीन को बदला जा सकता है। जिसको लेकर 246 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा वाइज कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी भी स्थिति में चुनाव से संबंधित कोई जानकारी के लिए 1950 टोल फ्री नंबर से सूचना प्राप्त किया जाता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जिले के 81 परसेंट बूथ वेरिएबल हैं जिसको लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।