Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

3144 पद पर नहीं होगा पंचायत चुनाव, शुक्रवार को तीसरे चरण का मतदान

पटना : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दौर जारी है। दो चरणों के मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के उपरांत तीसरे चरण का चुनाव शुक्रवार को होना है। वहीं, इस बीच राज्य के 35 जिलों के 50 प्रखंडों में 23 हजार पदों के लिए मतदान किया जाना है।

6942 भवनों में 10,634 मतदान केंद्र

दरअसल, बिहार में तीसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 6942 भवनों में 10,634 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में अब तक सर्वाधिक 83,238 उम्मीदवार तीसरे चरण के मैदान में हैं। उनमें 38,931 पुरुष और 44,307 महिला प्रत्याशी हैं।

सबसे अधिक 44,401 उम्मीदवार मैदान में

इसके साथ ही तीसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य की 11,247 सीटों पर सबसे अधिक 44,401 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। मुखिया के लिए 759 सीटों पर 7,538 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंचायत समिति सदस्य की 1,036 सीटों के लिए 6,851 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। ग्राम कचहरी पंच के 11,247 पदों के लिए 18,606 और ग्राम कचहरी सरपंच की 759 सीटों के लिए 4,427 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला परिषद सदस्य की 107 सीटों पर 1415 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

3144 पद ऐसे हैं, जिन पर चुनाव नहीं

वहीं, इस बीच तीसरे चरण में 3144 पद ऐसे हैं, जिन पर चुनाव कराने का खर्चा बच गया है। क्योंकि इन पदों पर एकल प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों में सबसे अधिक 3020 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं । इसी तरह से पंचायत समिति सदस्य के 3 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 118, मुखिया पद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 1 पद शामिल है।

तीसरे चरण में 186 पद खाली

वहीं, तीसरे चरण में 186 पद खाली रह गए हैं यहां कोई प्रत्याशी दावेदारी नहीं किया है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 7, पंच पद के लिए 176 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3 पद शामिल है।

सुबह 7 बजे से शाम 5 तक वोटिंग

गौरतलब है कि, तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होना है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 तक होगी। तीसरे चरण में कुल 23 हजार 128 पदों के उम्मीदवार अपने किस्मत आजमायेंगे।तीसरे चरण में कुल 57 लाख 98 हजार, 379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।