पंचायत चुनाव : पुलिस विभाग चौकन्ना, इस तरह से होगी मतदान केंद्रों की सुरक्षा
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी अंतिम दौर पर पहुंच गई हैं। सभी मतदान केंद्रों में चुनाव को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जा रहे हैं। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किये जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय इस समय शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर खाका तैयार कर रहा है।
बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार चुनाव के दौरान अलग से अर्द्धसैनिक बल नहीं मिलेंगे। ऐसे में इस बार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने की जिम्मेदारी मतदान केंद्रों पर तैनात राज्य पुलिस के जिम्मे ही होगी। इसके अलावा संवेदनशील या अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा को लेकर विशेष तैनाती की जाएगी।
मालूम हो कि बिहार पुलिस में इस समय 80 हजार के करीब अधिकारी और जवान हैं। जिसमे सबसे ज्यादा जिला पुलिस बल और विशेष सशस्त्र पुलिस हैं। चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की जरूरत होती है। ऐसे में जिले में ही एक थाना क्षेत्र से दूसरे और एक जिले से दूसरे जिले में पुलिस फोर्स को भेजा जा सकता है। इसके अलावा होमगार्ड की भी प्रतिनियुक्ति चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए होगी।