Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पंचायत चुनाव : अधिसूचना जारी, पहले चरण में 10 जिले और 12 प्रखण्ड में मतदान

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक 24 सितंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर तीसरे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा। साथ ही राज्य में आज से ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वरा अधिसूचना जारी होने के साथ ही बिहार में पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर रोक लग गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा। अधिकतर जिलो में 10 चरण में ही चुनाव होगा। बाढ़ वाले क्षेत्र में 11 वां चरण में चुनाव होगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 10 जिले और 12 प्रखण्ड, दूसरे चरण में 34 जिला 48 प्रखण्ड, तीसरे चरण 35 जिला 50 प्रखण्ड, चौथे में 36 जिला 53 प्रखण्ड, पांचवे में 38 जिला 58 प्रखण्ड, छठे में 37 जिला 57 प्रखण्डों में मतदान होगा।

बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन

वहीं, अधिसूचना जारी होने के साथ प्रत्याशी अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे। साथ ही यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जा सकेगी।

गौरतलब है कि, इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। वहीं वार्ड सदस्‍य के लिए 1 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्‍य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।

इन तारीखों में होगा मतदान

पहले चरण का मतदान 24 सितंबर

दूसरा चरण 29 सितंबर

तीसरा चरण 08 अक्टूबर,

चौथा चरण 20 अक्टूबर

पांचवां चरण 24 अक्टूबर

छठा चरण 03 नवंबर

सातवां चरण 15 नवंबर

आठवां चरण 24 नवंबर

नौवां चरण 29 नवंबर

10वां चरण 08 दिसंबर

11वां चरण 12 दिसंबर