पंचायत चुनाव : लखीसराय में दो गुटों में भिड़ंत, जहानाबाद में 103 वर्षीय मतदाता ने डाला मत
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव का मतदान जारी है। इस कड़ी में सोमवार को सातवें चरण का मतदान जारी है। इस दौरान लखीसराय, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण के कई बूथ पर हंगामा हुआ है। वहीं, आरंभिक दौर में कई जगह ईवीएम भी खराब मिले हैं।
मालूम हो कि, बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण के मतदान में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के आधा दर्जन पदों के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों की 903 पंचायतों में 12786 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण के परिणाम के लिए 17 और 18 नवंबर को मतगणना होगी।
वहीं, इस चरण के मतदान में लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड की चंदनपुरा पंचायत के मानो गाव में मुखिया प्रत्याशियों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई है। इसमें कई लोग इसमें जख्मी हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने उपद्रवी तत्वों को बूथ के पास से खदेड़कर भगा दिया है। इसके साथ ही भागलपुर में मतदान प्रभावित होने से रोकने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें मतदान खत्म होने के बाद छोड़ा जाएगा। एसएसपी निताशा गुड़िया ने मतदान प्रभावित होने से रोकने के लिए इन लोगों को हिरासत में लिया है। एसएसपी के आदेश पर बूथ संख्या 78 के पास से इन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गया में मतदान को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
इसके अलावा नक्सल प्रभावित गया में मतदान को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा बल सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। इस जिलें में वर्तमान में शांतिपूर्ण तरीके से 25 फीसद मतदान हुआ है। हालांकि कम मतदान प्रतिशत को लेकर यहां के मौसम को भी मुख्य वजह बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि दिन चढ़ने के साथ मतदान में भी तेजी देखने को मिलेगा। सुबह में ठंंड के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहें थे। इसके साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को सुरक्षाकर्मी स्वयं मतदान में मदद कर रहें हैं।
वहीं, राज्य के नालंदा जिले में अपने मतों का प्रयोग करने का भी जज्बा दिखा। चंडी प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र तुलसीगढ़ बूथ संख्या 97 पर 80 साल की झलनी देवी वोट देने पहुंचीं। इस बूथ पर 82 साल की सोनमंती देवी भी वोट देने पहुंचीं। वहीं, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय ढोढा में 103 वर्षीय सिद्धेश्वर प्रसाद वोट देने गए।